Hawan ki rakh : हवन की राख से करें कुछ उपाय जो खोले आपकी किस्मत के ताले !

हिन्दू धर्म के अनुसार वास्तु शास्त्र का बहुत महत्व होता है घर के निर्माण से लेकर घर में उपस्थित प्रत्येक वस्तु वास्तु से जुड़ी होती है।

इसी प्रकार हवन का भी हिन्दू धर्म में बहुत महत्व होता है। मान्यता के अनुसार,जहां हवन होता है वहां देवी-देवता बहुत जल्द प्रसन्न होकर उन पर अपना आर्शीवाद बनाए रखते है। 

इसके साथ जहां हवन होता है वहां का वातारण शुद्ध होता है और सकारात्मक ऊर्जा का भी संचार होता है,हवन में इस्तेमाल होने वाली सभी सामग्रियां कई गुणों से भरपूर होती है।

आर्थिक तंगी होती है दूर : जिस घर में आर्थिक तंगी तो वहाँ हवन की राख़ को ठंडा करके लाल कपड़े में बढ़कर तिजौरी में रखने से घर में तेजी से बरकत होती है।

नकारात्मक ऊर्जा का अंत: अक्सर जिन घरों में नकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है वहाँ हवन करने से यह बाहर के रास्ते से चली जाती है,हवन की राख को घर और कारोबार की जगह‌ पर छिड़क दे।

डरावने सपनों से छुटकारा: यदि किसी को डरावने सपने एते है तो उसे रात को सोते समय हवन की राख का टीका माथे पर लगाकर शोना चाहिए इससे डरावने सपने आने बंद हो जायेगे।

बुरी नजर से बचाव: इसी प्रकार अगर किसी को बार-बार नजर लग जाती है तो उसके माथे पर हवन की राख़ का तिलक लगाना चाहिए। 

इस तरह की और दिलचस्प जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।