गर्मी में Ice Water Facial से चेहरा चमकदार और बेदाग होता है 

Image Source : www.indiatoday.in

चलिए आपको कोरियन Home Remedy Ice Water Facial के बारे में बताते हैं।   

Image Source : navbharattimes.indiatimes.com

जिससे आपकी त्वचा Spotless और Tighten बनेगी। 

Image Source : www.pexels.com

Ice Water Facial चेहरे के पोर्स को खोलने का काम करता है। 

Image Source : www.pexels.com

इसके लिए आपको एक बड़ा बाउल लेना है जिसमें एक कटोरी बर्फ का पानी डाल लेना है। 

Image Source : www.herzindagi.com

अब इसमें आप अपने चेहरे को डुबो लें। 

Image Source : www.thehansindia.com

ऐसा आपको 30 सेकंड के लिए करना है। 

Image Source : harpersbazaar.com.au

फिर आप कॉटन टॉवल से चेहरे को सुखा लें और मॉइस्चराइज करें। 

Image Source : www.ndtv.com

जब आपके चेहरे का तापमान सामान्य (Normal temperature) हो जाए 

Image Source : www.pexels.com

तो दोबारा से वही प्रक्रिया दोहराएं, 30 सेकेंड के लिए चेहरे को डुबोकर रखें। 

ऐसा आप दिन में दो बार जरूर करें इससे आपके चेहरा पर ग्लास नजर आएगा। 

Image Source : navbharattimes.indiatimes.com

आप एक कॉटन के कपड़े में बर्फ लपेटकर भी चेहरे पर रब कर सकती हैं। 

Image Source : myrepublica.nagariknetwork.com

ये भी बहुत आसान और असरदार तरीका है कोरियन जैसी ग्लासी स्किन पाने का।

Image Source : www.pexels.com

इस तरह की और दिलचस्प जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।

Arrow