भारतीये TV इंडस्ट्री और फेम 

Image Source : www.timesnowhindi.com

टीवी सितारे भले ही फिल्मी दुनिया में नाम कमाने के लिए बेताब रहते हैं। 

Image Source : in.pinterest.com

लेकिन जो पहचान उन्हें टीवी सीरियल्स से मिलती है। वह सालों साल रह जाती है।

Image Source : timesofindia.indiatimes.com

ऐसी ही एक एक्ट्रेस हैं अनुप्रिया कपूर, जिन्होंने कई सीरियल में काम किया। 

Image Source : newshindu.news

लेकिन स्टार प्लस के सीरियल तेरे लिए में तानी के किरदार ने उन्हें घर-घर में फेमस कर दिया। 

Image Source : m.imdb.com

वहीं सोशल मीडिया पर आज भी फैंस अनुराग और तानी की लव स्टोरी की चर्चा करते हुए नजर आते हैं। 

Image Source : www.youtube.com

साल 2010 में शुरु हुआ तेरे लिए भले ही एक साल बाद ही बंद हो गया हो ,

Image Source : ndtv.in

लेकिन सीरियल का साउंड ट्रैक फैंस के बीच घर कर गया है। 

Image Source : en.wikipedia.org

हालांकि तेरे लिए के अलावा एक्ट्रेस अनुप्रिया कपूर को सीरियल भाग्यलक्ष्मी से भी पहचान मिली।

Image Source : newshindu.news

इस तरह की और दिलचस्प जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।

Arrow