हमारे देश में भी कुछ सबसे डरावनी और भूतिया जगहें हैं। हम आपको इन्हीं के बारे में बता रहे हैं।
राजस्थान में स्थित भानगढ़ किले का नाम सबसे पहले लिया जाता रहा है। भानगढ़ किला अलवर जिले में स्थित इस किले का निर्माण 17वीं सदी में हुआ था।
दिल्ली के महरौली में कुतुब मीनार के पास मौजूद ये मस्जिद भी पैरानॉर्मल ऐक्टिविटीज के लिए विख्यात है।
महाराष्ट्र के पुणे में स्थित शनिवारवाड़ा किला को कुछ लोग हॉन्टेड मानते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां भूत प्रेत का साया है
राजस्थान कोटा में स्थित 180 साल पुराने बृज राज भवन पैलेस में भी पैरानॉर्मल ऐक्टिविटीज की बातें सामने आती रही हैं।
राजस्थान के जैसलमेर से 18 किलोमीटर की दूरी पर स्थित कुलधरा गांव में कभी 600 परिवार रहा करते थे। ये गांव पिछले 200 सालों से उजड़ा हुआ है।