ISRO: भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी की बड़ी उपलब्धि

ISRO के साथ मिलकर लो-अर्थ ऑर्बिट सैटेलाइट संचार कंपनी ने रविवार को 36 सैटेलाइटों को सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया।

यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है।

वनवेब इंडिया -2 मिशन के जरिए 36 सैटेलाइटों के लॉन्च के लिए उलटी गिनती शुरू हो गई है।

अब तक पांच सफल उड़ानें पूरी कर चुका है, जिसमें चंद्रयान-2 मिशन भी शामिल है।

मौजूदा मिशन एलवीएम3-एम3, न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड (एनएसआईएल) का दूसरा समर्पित वाणिज्यिक उपग्रह मिशन है। 

ये 36 उपग्रह 5805 टन वजन के हैं।

इस तरह की और दिलचस्प जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।