Istemaal huee chaay pattee बेकार समझ कर न फेक 

अक्सर हम लोग चाय बनने के बाद उसकी पत्ती को बेकार समझ कर फेंक देते है।

लेकिन इसके बहुत से फायदें हम जिनसे अधिकतर लोग अंजान ही है।

इस्तेमाल की गई चाय पत्ती को अच्छे से साफ कर इसे उपयोग में लिया जा सकता है,जैसे:

चाय की पत्ती हमारे बालों के लिए एक नेचुरल कंडीशनर का काम कर सकती है।

घर में ज्यादा मक्खियों के होने पर बची हुई चाय पत्ती को पानी में डालकर पूरे घर में पौंछा लगा सकते है।

चाय की पत्ती में एंटीऑक्सीडेंट गुण मौजूद होते है जो शरीर के किसी भी जख्म को भरने में काम आते है।

इस तरह की और दिलचस्प जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।