Jaanie khaan sir का पूरा नाम क्या है और कैसे बने ये शिक्षक

खान सर ये केवल नाम नहीं बल्कि एक बहुत बड़ी मिस्ट्री है, लेकिन अगर वहीं हम आपसे ये पूछे कि क्या आप खान सर का पूरा नाम जानते हैं।

जब खान सर से भी उनका पूरा नाम पूछा जाता है तो वह उसे बताने से मना कर देते हैं और कहते हैं कि उनका नाम भारतीय है और उनकी जाति शिक्षक है।

जब खान सर कपिल शर्मा के शो पर गए थे तो उन्होंने बताया था कि UPSC जो कि सबसे कठीन परीक्षा होती है।उसकी फीस को खान सर ने ढाई लाख से घटाकर साढे 7 हजार कर दिया है।

खान सर पेशे से एक शिक्षक है और पटना में एक कोचिंग सेंटर चलाते है। खान सर का जन्म साल 1993 के दिसंबर महीने में हुआ था, खान सर की उम्र 29 वर्ष है।

अगर बात करें खान सर का पूरा नाम है फैजल खान लेकिन अपने पढ़ाने के अलग अंदाज की वजह से इन्हें खान सर के नाम से ही जाना जाता है। 

कोरोना के आने के बाद खान सर ने एक यूट्यूब चैनल खोला था जिसका नाम उन्होंने Khan GS Research Centre रखा,कोरोना में खान सर ने इसी चैनल पर बच्चों को पढ़ाया और कोरोना के बाद खान सर ऑफलाइन भी कोचिंग देते है। 

इस तरह की और दिलचस्प जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।