Janiye Cobadex CZS टैबलेट के उपयोग

हमारे शरीर में आने वाली परेशानियों के लिए हम अलग-अलग तरीके की दवाईयों का उपयोग करते है।

इसी कड़ी में हम (Cobadex Czs) कोबाडेक्स सीजेडएस टैबलेट के बारे में जानेगे। 

कोबाडेक्स सीजेडएस टैबलेट एक प्रकार की एंटीबायोटिक दवा होती है। 

जिसका इस्तेमाल अमीबियासिस और जिआर्डियासिस जैसी समस्याओं के इलाज और उनकी रोकथाम में किया जाता है।

कोबाडेक्स सीजेडएस टैबलेट की खुराक उम्र, वर्ग, लिंग के आधार पर ही डॉक्टर के द्वारा तय की जाती है। 

इस दवा को जियार्डियासिस, बैक्टीरियल वेजिनोसिस, दांतों, मसूड़ों और मुंह के संक्रमण एवं घाव, और खून में फैले संक्रमण को दूर करने में  किया जाता है।

इस तरह की और दिलचस्प जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।