Janiye COVID-19 का नया वेरिएंट BF 7 और क्या है इसके लक्षण?

भारत ने अभी कोरोना को भूलना ही शुरू किया था कि कोरोना का एक और नया वेरिएंट BF 7 भारत में दस्तक दे चुका है। ये अपनी तबाही का नजारा पहले ही चीन में दिखा चुका है।

सभी इस नए वेरिएंट को लेकर खौफ में हैं। अगर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की माने तो BF 7 कोरोना का सबसे तेजी से फैलने वाला वैरियंट है।

BF 7 का पहला केस गुजरात स्थित बडोदरा में मिला है, यह एक NRI महिला में पाया गया है। इसके अलावा दो अन्य मामले भी सामने आए है और आशंका लगाई जा रही है कि ये भी कोरोना के नए वेरिएंट से संक्रमित है।

क्या है BF 7: इसका पूरा नाम BA.5.2.1.7 है, लेकिन इसे शॉर्ट में BF.7 कहा जा रहा है। यह वेरिएंट कोरोना के स्पाइक प्रोटीन में मौजूद एक खास प्रकार के म्यूटेशन से मिलकर बना है,जिसे R346T नाम दिया गया है।

BF 7 के लक्षण : इस नए वैरिएंट में मरीज को खांसी, गले में खराश, बुखार, थकावट, नाक बहना और उल्टी जैसी समस्याएं होती है।

कोरोना के नए वैरिएंट BF.7 का संक्रमण काल कोरोना से बहुत ही कम है और ये काफी तेजी से फैल जाता है, कोरोना का BF.7 वैरिएंट 1 संक्रमित इंसान से लगभग 10 से 18 लोगों तक फैल सकता है।

इस तरह की और दिलचस्प जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।