JEE Mains रिजल्ट 2023 जल्द जारी होगा

Image Source : www.microsoft.com

जेईई मेन सेशन 2 एग्जाम 6 अप्रैल से 15 अप्रैल तक आयोजित किया गया था।

Image Source : www.tv9hindi.com

जिसमें 8 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने परीक्षा दी।

Image Source : navbharattimes.indiatimes.com

उम्मीदवारों को आपत्ति दर्ज करने के लिए 21 अप्रैल तक का समय दिया गया था।

Image Source : www.indiatv.in

अब एनटीए जेईई मेन्स सेशन2 का रिजल्ट जारी करने वाला है।  आप ऐसे जेईई मेन्स सेशन 2 का रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

Image Source : www.livehindustan.com

स्टेप1: रिजल्ट जारी होने के बाद सबसे पहले एनटीए जेईई मेन्स की आधिकारिक वेबसाइटjeemain.nta.nic.in पर जाएं। 

Image Source : www.timesnowhindi.com

स्टेप2: होम पेज पर, 'candidate’s activity' लिंक पर क्लिक करें। स्टेप3: यहां 'JEE Mains 2023 Result' लिंक पर क्लिक करें। 

Image Source : navbharattimes.indiatimes.com

स्टेप4: अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करके लॉग इन करना होगा। 

Image Source : www.tv9hindi.com

स्टेप5: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें। 

Image Source : zeenews.india.com

स्टेप6: उम्मीदवार आगे के लिए इसे डाउनलोड करके प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख सकते हैं।

Image Source : www.indiatv.in

इस तरह की और दिलचस्प जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।

Arrow