वास्तु शास्त्र: झाड़ू को लेकर कभी ना करें ये गलतियां

ज्योतिष शास्त्र में झाडू को लेकर वर्णन किया गया है कि इसका संबंध मां लक्ष्मी से होता है।

जिस घर में साफ सफाई रहती है वही मां लक्ष्मी का आगमन होता है।

वास्तु शास्त्र में झाड़ू को लेकर कई नियम बताए गए हैं इनका पालन न करने पर धन की देवी मां लक्ष्मी नाराज भी हो जाती है।

• नई झाडू कब लाए-मंगलवार, शनिवार, रविवार और अमावस्या का दिन शुभ माना जाता है।

• इस दिन झाडू खरीदने से बचें-शुक्ल पक्ष में कभी भी ‌नई झाड़ू को खरीद के घर में ना लाएं।

• पुरानी झाड़ू को इन दिनों में ना फेंके-गुरुवार, मंगलवार, एकादशी एवं पूर्णिमा इन दिनों में पुरानी झाडू फेंकने से आपके घर में कंगाली आ सकती है

• इस वक्त घर में ना लगाए झाडू

वास्तु शास्त्र के मुताबिक सूर्यास्त के बाद कभी भी घर में झाड़ू नहीं लगानी चाहिए।

दुनियाकमूड की और भी ऐसी वेब स्टोरीज को देखने के लिए नीचे क्लिक करे