Kaale chaavalके इन उपायों से बदले अपनी किस्मत

हिंदू धर्म और मान्यताओं में चावल का बहुत बड़ा महत्व माना जाता है और इसी के चलते कोई भी मांगलिक कार्य बिना चावल के उपाय संभव नहीं है।

चावल करीब 3 तरह के होते हैं एक तो जो हम सभी इस्तेमाल में लाते हैं सफेद, दूसरे होते है ब्राउन और तीसरे होते हैं काले चावल अब चावल तीन तरह के होते हैं तो इनके प्रयोग भी अलग-अलग तरीके के होते हैं।

जैसे ब्राउन चावल का प्रयोग सेहत बनाने के लिए किया जाता है, सफेद चावल का पूजा में और काले चावल का तंत्र क्रियाओं में इस्तेमाल किया जाता है।

काले चावल के खास उपाय ?

अगर आपके काम होते-होते आपके कार्य रूक जाते है तो आपअपने घर में उड़ते हुए हनुमान जी की मूर्ति लगाए और इसके बाद उस मूर्ति के नीचे की तरफ काले रंग के चावलों की एक पुड़िया बना कर रख दे।

यदि किसी को संतान की प्राप्ती नहीं हो रही तो उसे पीपल के पेड़ में जल चढ़ाना चाहिए। लेकिन इस दौरान आपको जल में काले चावल के कुछ दाने डालने चाहिए।

इस तरह की और दिलचस्प जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।