Kamdhenu gaye ki murti को करे स्थापित और जगाये अपनी सोई किस्मत !

हिंदू धर्म में वास्तु शास्त्र को सबसे श्रेष्ठ माना जाता हैं।

यहाँ तक कि घर के निर्माण से लेकर घर में मौजूद हर एक वस्तु का कनेक्शन वास्तु शास्त्र से होता है।

इसी प्रकार कामधेनु गाय की मूर्ति भी होती है जिसको घर में रखना शुभ होता है।

घर की सही दिशा में कामधेनु गाय की मूर्ति को स्थापित करने से वहां सुख, समृद्धि और वैभव आता है।

कामधेनु गाय की मूर्ति को ईशान कोण यानी पूर्वोत्तर दिशा में स्थापित करना शुभ माना जाता है।

कामधेनु गाय में धन की देवी मां लक्ष्मी, मां दूर्गा और देवी सरस्वती के गुण मौजूद होते हैं।

इस तरह की और दिलचस्प जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।