तुलसी के पौधे को लगाते समय रखे ये खास बातों का ख्याल 

तुलसी जी के पौधे को पवित्र माना जाता है। 

अगर आप तुलसी जी का नया पौधा लगाने जा रहे हैं, तो इससे जुड़े कुछ नियमों को जानें।

तुलसी जी के पौधे को सूखने ना दें। अगर पौधा सूख जाता है, तो उसे ऐसी जगह ना फेंके जहां वह पैरों के नीचे आए। 

तुलसी जी के पौधे को छत पर नहीं लगाना चाहिए। ज्योतिष में कहा गया है कि छत पर रखने से बुध ग्रह कमजोर होता है। 

ऐसा कहा गया है कि तुलसी जी की पत्तियों को एकादशी, रविवार और चंद्रग्रहण के दिन नहीं तोड़ना चाहिए। 

तुलसी जी के पौधे को कभी भी दक्षिण दिशा में नहीं लगाना चाहिए। इससे घर में वास्तु दोष उत्पन्न हो जाता है। 

Morpankhi Plant को जोड़े में लगाएं और पाए ये फायदे