सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म किसी का भाई किसी की जान काफी चर्चा में बने हुए हैं। भाई जान के फैंस उनकी फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
इस फिल्म में सलमान खान दो अलग-अलग लुक में नजर आने वाले हैं। एक्टर के दोनों ही लुक जारी किए जा चुके है, जिसे फैंस ने पसंद भी किया था।
सलमान खान ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर फिल्म से अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "25 जनवरी को किसी का भाई किसी की जान का टीजर अब देखों बड़े पर्दे पर..."
किसी का भाई किसी की जान फिल्म का टीजर शाह रुख खान की फिल्म पठान के साथ जारी किया जाएगा, अब सलमान खान ने भी अपने पोस्ट में टीजर को बिग स्क्रीन पर देखने की बात कही है।
सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो भाईजान के अलावा सलमान खान के पास टाइगर 3 भी है। जो साल 2023 में ईद के मौके पर यानी 21 अप्रैल 2023 को रिलीज की जाएगी।