Met Gala  2023 : Table Booking और खर्चा 

Image Source : www.herzindagi.com

दुनिया भर में सबसे ज्यादा चर्चित और लाइमलाइट में रहने वाला इवेंट है मेट गाला। इस बार मेट गाला 1 मई से शुरु होने जा रहा है।

Image Source : edition.cnn.com

दुनिया भर के सितारों के साथ साथ इस बार कई सारी बॉलीवुड हस्तियां भी इसमें नजर आने वाली है।

Image Source : www.elle.com

वहीं हाल ही में इस फैशन इवेंट को लेकर खबर आई है कि इस बार मेन्यू थोड़ा अजीब होगा और बिना प्याज लहसून के खाना सर्व किया जाएगा।

Image Source : www.vogue.in

खैर बता दे कि, मेट गाला की शुरुआत 1948 में एक डिनर पार्टी के तौर पर हुई थी। उस वक्त पार्टी को म्यूजियम में भी होस्ट नहीं किया गया था।

Image Source : www.grunge.com

यह तो हम सभी को पता है कि डिनर पार्टी के तौर पर शुरू हुआ यह इवेंट फैशन के अलावा फूड मेन्यू के लिए भी जाना जाता है।

Image Source : twitter.com

वैसे इस बात को आपको जानकर हैरानी होगी कि मेट गाला एक रूल है। जिसमें बिना लहसुन-प्याज की डिशेज को बनाकर सर्व किया जाता है।

Image Source : www.vogue.in

इसके पीछे का सिंपल कारण है कि खाना खाने के बाद मुंह से बदबू न आए और Bruschetta को भी नहीं परोसा जाता।

Image Source : www.pexels.com

हालांकि, गेस्ट्स के लिए कॉकटेल और फॉर्मल डिनर का आयोजन किया जाता है।

Image Source : www.nytimes.com

खाने के अलावा कॉस्ट्यूम का खर्च, मेकअप का खर्च और बहुत कुछ शामिल होता है।

Image Source : www.news.com.au

इस तरह की और दिलचस्प जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।

Arrow

Image Source : www.elle.com