Krasula ke paudhe : क्रसुला के पौधे को घर की किस दिशा में लगाने से होता है धन का आगमन !

हर व्यक्ति अपने घर में सुख और समृद्धि पाना चाहता है इसके लिए वो दिन रात मेहनत करता रहता है लेकिन फिर भी घर में किसी न किसी चीज को लेकर परशानियों का सामना करना पढ़ता है।

दरसल इसके पीछे वास्तु शास्त्र का दोष होता हैं, यदि घर में प्र्तेक कार्य वास्तु के हिसाब से न हो तो कई परेशानियों का सामना करना पढ़ता है।

वास्तु में बहुत से ऐसे उपाए होते हैं जिन्हे अपना कर हम अपने घर के दोषो और परेशानियों से मुक्त हो सकते है, इसी प्रकार कुछ ऐसे पौधे भी होते है जिससे घर की आर्थिक तगी दूर किया जा सकता है। 

क्रसुला का पौधा

वास्तु शास्त्र के अनुसार, क्रसुला का पौधा एक चमत्कारी पौधा है, इस पौधे को घर में लगाने से सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है और धन घर की ओर आकर्षित होना शुरू हो जाता है।

क्रसुला का पौधा लगाने से होने वाले लाभ: क्रसुला का पौधा धन को भी आकर्षित करता है, जिस घर में ये पौधा लगा होता है वहां कभी आर्थिक तंगी नहीं आती।

यदि इस पौधे को दुकान या ऑफिस में लगाया जाये तो व्यापार में तेजी से प्रगति होती है, यह पौधा आपके धन के संचय बढ़ाने लगता है और धीरे-धीरे आपके धन में वृद्धि होने लगती है।

क्रसुला का पौधा लगाने की सही दिशा और स्थान

वास्तु के अनुसार, इस पौधे को आप अपने घर के मुख्य दरवाजे के दाहिनी ओर लगाए ,इस पौधे को आप घर के अंदर या बहार या फिर बालकनी में भी लगा सकते है।

इस तरह की और दिलचस्प जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।