Laung ke fayde,सिगरेट और मीठे की लत से मिले छुटकारा

कुछ आदतें ऐसी होती है जिन्हें हम छोड़ना तो चाहते है लेकिन छोड़ नहीं पाते। 

किसी व्यक्ति को एडिक्शन से दूर करना चाहते है लेकिन वह दूर नही होता है।

पेट में दर्द और खांसी जुकाम की समस्या के लिए आपके काम लौंग भी आ सकती है। 

लौंग में एंटी ऑक्सीडेंटस भी पाया जाता है जो शरीर की मज़बूती प्रदान करता है।

बुखार होने पर लौंग को तुलसी की पत्तियों के साथ उबले और इसमें शहद मिलाकर पी लें।

यदि आपकी नोज ब्लॉक है तो आपको एक रूमाल में लौंग को बांधकर सूंघना चाहिए।

इस तरह की और दिलचस्प जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।