मेजर जनरल इयान कार्डोजो का जीवन परिचय

मेजर जनरल इयान 1971 में होने वाले भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध में लड़े और युद्ध जीता भी।

इयान कार्डोजो का जन्म 7 अगस्त 1937 में बॉम्बे, ब्रिटिश औपनिवेशिक भारत में हुआ था।

इयान कार्डोजो का वैवाहिक-जीवन 

इनका विवाह सन 1966 में प्रिसिला कार्डोज़ो के साथ हुआ था।

ऐसा क्या हुआ कि इयान कार्डोजो ने काटा अपना पैर 

1971 के युद्ध के दौरान मेजर जनरल इयान पैर में गोली लग गयी थी। गोली लगने के बाद जब उनको ऑपरेशन के लिए ले जाया जा रहा था तब भी उन्होंने कहा की “इन पाकिस्तानियों से में खून नहीं लूगा ।

इयान बने पहले अक्षम ऑफिसर 

इयान कार्डोज़ो लेखक भी हैं 

दुनियाकमूड की और भी ऐसी वेब स्टोरीज को देखने के लिए नीचे क्लिक करे