Malana, Himachal Pradesh : हॉलिडे डेस्टिनेशन

Image Source : www.peakpx.com

मलाणा एक प्राचीन गांव है।

Image Source : www.dreamstime.com

जो समुद्र तल से 2652 मीटर की ऊंचाई पर मलाणा नदी के किनारे सुदूर पठार पर स्थित है।

Image Source : www.dreamstime.com

मलाणा की अपनी जीवन शैली है और यहां के लोगों के अपने रीती-रिवाज हैं।

Image Source : www.dreamstime.com

जिनका पालन करना पर्यटकों के लिए भी बेहद जरूरी है।

Image Source : www.dreamstime.com

मलाणा को हिमाचल प्रदेश का छोटा ग्रीस भी कहा जाता है।

Image Source : www.dreamstime.com

गांव में प्राचीन मंदिर हैं। जामलू मंदिर के नाम से प्रसिद्ध ये मंदिर लकड़ी की नक्काशी और हिरण के सिर के साथ कठकुनी शैली में बना हुआ है।

Image Source : www.dreamstime.com

क्मणी मंदिर देखने लायक एक और मंदिर है।

Image Source : www.dreamstime.com

इस तरह की और दिलचस्प जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।

Arrow

Image Source : www.gettyimages.in