Morpankhi podhe को घर में लगाने के फायदे

अपने घर में मोरपंखी पौधा लगाएं इसे अकेले न लगाकर हमेशा जोड़े में लगाएं. 

इसे घर में लगाना के कई फायदे बताए गए हैं। 

घर में मोरपंखी पौधा लगाने से तनाव की स्थिति पैदा नहीं होती और परिवार में एकता बनी रहती है।

इससे बच्चों का दिमाग तेज होगा और पढ़ाई में दिलचस्पी बनी रहेगी। 

यह पौधा परिवार में सुख-शांति बनाए रखने तथा आर्थिक लाभ के लिए इसे बहुत फलदायी माना गया है। 

अपने घर में मोरपंखी पौधा को अकेले न लगाकर हमेशा जोड़े में लगाएं।

धार्मिक व सेहत की दृष्टि महत्वपूर्ण है बेलपत्र