रॉ एजेंट की कहानी ‘मिशन मजनू’ नेटफ्लिक्स पर पहुंच चुकी है।
फिल्म ‘मिशन मजनू’ उस दौर की कहानी है जब देश की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी थीं।
उन्होंने भारत को अपना दुश्मन मानने वाले पाकिस्तान को दो हिस्सों में बांट दिया था।
उस समय पाकिस्तान ने अपने प्रधानमंत्री को हटाकर फौज के मुखिया जनरल जिया उल हक ने देश संभाल लिया।
उस समय भारत में मोरारजी देसाई प्रधानमंत्री बने।
उन्होंने रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) के पाकिस्तान में चल रहे मिशन को बंद करने का निर्देश दिया।
इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा रॉ एजेंट तारिक उर्फ अमनदीप का किरदार निभा रहे है।