मुंह में छाले होना एक आम बीमारी है।
अधिकतर मामलों में मुंह में छाले होने पर होने 7 दिन का समय लगता है।
जीभ पर छाले होने के कई कारण जैसे: एलर्जी, यीस्ट इन्फेक्शन, जीभ का कटना, पेट साफ न हो आदि।
मुंह में छाले होने पर आप 2 से 3 पत्ते चबाकर अपने मुंह में ठंडक महसूस होती है।
डाइट में एक कप योगर्ट शामिल करने से आप बहुत जल्द छालों से छुटकारा पा सकते है।
एलोवेरा जेल मुंह और जीभ के छालों के लिए प्राकृतिक उपचार माना जाता है।