Nagling or Cannonball Tree अजीब और रहस्यमय 

नागलिंग वृक्ष के फूल एक उत्सुक क्रम बनाते हैं।

ये जायांग के ऊपर ऐसे फैलते हैं जैसे एक सांप ने शिवलिंग पर अपना फण फैला दिया हो

इसे कैनन बॉल ट्री (Canon Ball Tree) भी कहा जाता है क्योंकि इसके फल तोप के गोले की भांति होते हैं।

इस एक पेड़ में प्रति दिन 1000 से अधिक फूल मौजूद रहते हैं।

नागलिंग वृक्ष के कई औषधीय लाभ हैं, पेड़ के अर्क का उपयोग उच्च रक्तचाप, दर्द और सूजन के इलाज के लिए किया जाता है।

इसके फल का उपयोग भी कई दवाओं को बनाने में किया जाता है। 

Jamun ke bij के द्वारा करे डायबिटीज कट्रोल