Om puri : 7 साल की उम्र में कर्टर थे चाय की दुकान पर काम ओम पूरी।

18 अक्टूबर 1950 को जन्मे ओम पूरी फिल्मी दुनिया में एक ऐसे कलाकार थे l जिन्होंने अपने अभिनय के जादू से कई सालों तक दुनिया का दिल जीता था।

लेकिन वो कहते हैं ना, “अगर लाइफ में फेलियर नहीं होता, तो सक्सेस में भी मज़ा नहीं आता”. ऐसा ही कुछ इनके साथ भी हुआ l 

इन्होने कई मुश्किलों का सामना किया : ओम पुरी ने अपने बचपन में कई कठिनायों का सामना किया, पिता के बार-बार नौकरी छोड़ने का कारण उनके परिवार के पास खाने के भी लाले थे।

एक वक्त ऐसा आया जब उनके घर में दो वक्त की रोटी के जुगाड़ के लिए 7 साल के ओम चाय की दुकान पर काम करने लगे। ओम अपने भाई वेद के साथ वहां बर्तन धोते थे।

ओम को कॉलेज के दिनों में एक्टिंग का चस्का चढ़ा और उन्हें थियेटर करने का ऑफर मिला। उस वक्त ओम पुरी को एक्टिंग के लिए 150 रुपये मिलने लगे।

उनकी सारी मेहनत काम आई, और उन्होंने लगभग 50 साल तक कई फिल्मों में काम किया, हिंदी के अलावा ओम पुरी ने उर्दू और अंग्रेजी फिल्मों में भी काम किया है।

इस तरह की और दिलचस्प जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।