PCOS से है परेशान तो घर की बनी ये 5 ड्रिंक्स का करे सेवन 

पॉलिसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम (PCOS), महिलाओं को होने वाली एक समस्या है।

जोकि महिलाओं के मां बनने की उम्र यानि रिप्रोडक्टिव एज को घटाने का काम करती है।

इस की वजह से महिलाओं में मोटापा, डायबिटीज, स्किन समस्याएं और बांझपन जैसी दिक्कतें हो सकती हैं।

PCOS के लक्षणों को इन ड्रिंक के सेवन से कम किया जा सकता है।

मोरिंगा का पानी एंड्रोजन को कम करने और पीसीओएस में फोलिकुलोजेनेसिस को बढ़ाने का काम करता है।

गुड़हल की चाय में एनलजेस्कि गुण होते हैं, जिसका सेवन करने से PCOS से राहत मिलती है।

इस तरह की और दिलचस्प जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।