हिंदी सिनेमा में हॉरर फिल्मों की शुरुआत 'साइलेंट एरा' से की गई थी, उस समय हॉरर फिल्मों को देखना लोग ज्यादा पसंद नहीं करते थे जिसकी वजह से इस तरह की फिल्मों को ज्यादा मौका नहीं मिला।
सिनेमा इतिहास में जब 'एंग्री यंग मैन' अमिताभ बच्चन अपनी सफलता के झंडे गाड़ रहे थे, उस वक्त रामसे ब्रदर्स अपनी भूतिया कहानियों से हॉरर शैली में इतिहास रच रहे थे।
उस समय रामसे ब्रदर्स ने रिस्क लेकर भूत, प्रेत, आत्मा और शैतान की कहानियों से लोगों को रूबरू कराया और बाद में हॉरर के साथ कॉमेडी का तड़का लगाकर फिल्मों का निर्माण शुरू हो गया।
इस कड़ी में एक और नई फिल्म 'फोन भूत' 4 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है, इस फिल्म में कैटरीना कैफ, सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर लीड रोल में नजर आ रहे हैं।
इस फिल्म का निर्देशन गुरमीत सिंह ने किया है, गुरमीत को 'शराफत गयी तेल लेने', 'व्हाट द फिश' जैसी फिल्मों और 'मिर्जापुर' जैसी वेब सीरीज के निर्देशन के लिए जाना जाता है।
Phone Bhoot फिल्म के निर्माता रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर है, इस फिल्म 'फोन भूत' को हॉलीवुड फिल्म 'फोन बूथ' से प्रेरित बताया जा रहा है।