प्रियंका चोपड़ा का बॉलीवुड में काफी अच्छा करियर चल रहा था।
उन्होंने 'फैशन', 'सात खून माफ', 'कमीने', 'बर्फी', 'अंदाज' और 'एतराज' जैसी कई हिट फिल्में दीं।
ऐसे में जब प्रियंका ने बॉलीवुड छोड़कर हॉलीवुड में करियर बनाने के बारे में सोचा।
साल 2012 में प्रियंका ने 'इन माय सिटी' सॉन्ग से इंटरनैशनल सिंगिंग डेब्यू किया।
प्रियंका ने कहा कि बॉलीवुड में उन्हें जो काम मिल रहा था, वह उससे खुश नहीं थीं।
प्रियंका चोपड़ा ने कहा, 'इस म्यूजिक ने मुझे दुनिया के दूसरे हिस्से में जाने का मौका दिया।