आर.माधवन उर्फ़ माधवन एक भारतीय फिल्म अभिनेता,लेखक,निर्माता और टीवी प्रस्तोता हैं।
आर.माधवन का जन्म 1 जून 1970 को जमशेदपुर में हुआ, उनके पिता का नाम रंगनाथन हैं-जोकि टाटा स्टील एक्सिक्यूटिव हैं,उनकी माँ का नाम सरोजा है, जो बैंक ऑफ़ इंडिया में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं।
माधवन शुरुआत से ही पढ़ाई में बेहद अव्वल थे। उन्हें साल 1988 में अपने स्कूल को बतौर कल्चरल एम्बैसडर के तौर पर कनाडा में रिप्रेजेंट करने का अवसर मिला था।
माधवन कभी भी एक अभिनेता बनने की ख्वाइश नहीं रखते थे, वह एक आर्मी ऑफिसर बनना चाहते थे, वह एक बेस्ट कैडेट भी रह चुके हैं।
शादी : वर्ष 1999 में माधवन की शादी उनकी कथित प्रेमिका सरिता बिर्जे से हुई। उनके एक बेटा है-वेदांत।
करियर: वर्ष 1997 में माधवन ने अपने करियर की शुरुआत एक चन्दन के टीवी कमर्शियल ऐड से की, फिर माधवन ने छोटे पर्दे का सहारा लिया कई टेली शोज़ में काम किया।
लोगों को उनका काम बेहद पसंद आया और 1998 में माधवन एक इंग्लिश फिल्म इन्फर्नो में इंडियन पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आये।
आर.माधवन दो बार हिंदी सिनेमा में फिल्मफेयर पुरुस्कार जीत चुके हैं। साथ ही उन्हें तमिलनाडु स्टेट अवार्ड्स से भी नवाजा जा चुका है।