रश्मिका मंदाना का जीवन परिचय

रश्मिका मंदाना एक भारतीय अभिनेत्री है जिसका जन्म 5 अप्रैल 1996  में हुआ था।

कन्नड़ सिनेमा उद्योग और भारतीय मीडिया रश्मिका मंदाना को "कर्नाटक क्रश" कहते हैं।

कूर्ग पब्लिक स्कूल ,कोडागु में शिक्षा की, और मैसूर इंस्टीट्यूट ऑफ कॉमर्स एंड आर्ट्स में एक पूर्व-विश्वविद्यालय में दाखिला लिया।

रश्मिका ने अंग्रेजी साहित्य, मनोविज्ञान और पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई करने के लिए बेंगलुरु के एमएस रमैया कॉलेज ऑफ आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स में दाखिला लिया।

उन्होंने क्लीन एंड क्लियर फ्रेश फेस ऑफ इंडिया प्रतियोगिता 2014 में भाग लेकर अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत की।

रश्मिका ने 2016 में कन्नड़ फिल्म “किरिक पार्टी” से अभिनय की शुरुआत की, जिसमें उन्होंने ‘सांवी जोसेफ’ का किरदार निभाया ।  

निजी जीवन 

उन्हें क्लीन एंड क्लियर का ब्रांड एंबेसडर 2014 बनाया गया एवं बैंगलोर के टॉप मॉडल हंट में टीवीसी का खिताब मिला। 

हाली में ही फिल्म 'अलविदा' के इवेंट के बाद कुछ बच्चो ने अभिनेत्री को चुंबन के लिए बाध्य किया। 

ऐसे ही और बेहतरीन लोगो का जीवन परिचय जाने के लिए यहाँ पढ़े