टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत की कार हुआ एक्सीडेंट, 30 दिसंबर के सुबह उत्तराखंड के रूड़की जाते हुए ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट हुआ।
एक्सीडेंट के बाद का पहला वीडियो आया, जिसमें ऋषभ पंत गंभीर रूप से चोटिल दिख रहे हैं और गाड़ी में आग लगी हुई है। जिसमें दिख रहा है कि गाड़ी किस तरह डिवाइडर से टकराई है।
ऋषभ पंत का एक्सीडेंट जब हुआ उस वक्त गाड़ी में भयंकर आग लग गई थी, ऐसे में उन्हें तुरंत गाड़ी से बाहर आना पड़ा ,ऋषभ पंत विंड स्क्रीन तोड़कर गाड़ी से बाहर निकले थे।
हादसे के वक्त मौजूद स्थानीय लोगों ने पंत को तुरंत गाड़ी से बाहर निकाला और दुर्घटना के बाद तुरंत 108 की मदद से उपचार के लिए उन्हें रुड़की के सिविल अस्पताल भेजा गया।
ऋषभ पंत को पहले स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसके बाद उन्हें देहरादून रेफर किया गया। उनके सिर, पीठ में गंभीर चोटें आई हैं और गाड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई है।