सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के बीच तलाक हो चुका है। पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक के एक बेहद करीबी शख्स ने इनसाइडस्पोर्ट नाम की वेबसाइट को यह बात बताई है।
सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के बीच का रिश्ता कुछ समय से ठीक नहीं चल रहा, इस बात की सूचना सानिया मिर्जा की इंस्टाग्राम स्टोरी से प्राप्त हुई।
इस स्टोरी में उन्होंने पूछा था टूटे हुए दिल कहाँ जाते हैं? फिर उन्होंने खुद ही जवाब देते हुए लिखा था कि वो अल्लाह को ढूँढने जाते हैं, बाद में इस पोस्ट को डिलीट कर दिया गया।
इसके बाद सानिया मिर्जा ने अपने बेटे के साथ एक फोटो डाली और कैप्शन में लिखा – “ऐसे लम्हे, जो सबसे मुश्किल दिनों में राहत देते हैं, उससे निकल पाने की शक्ति देते हैं।”
सानिया मिर्जा ने लगभग 40 सप्ताह पहले शोएब मलिक के साथ वाली आखिरी तस्वीर पोस्ट की थी, सूत्रों से यह भी पता लगा है की दोनों कुछ समय से अलग-अलग रह रहे थे।
सानिया मिर्जा और शोएब मलिक का विवाह सन 2002 में हुआ था, शोएब मलिक ने अपनी पहली बीवी आयशा से तलाक लेने के 4 दिन बाद सानिया मिर्जा से निकाह किया था।
उस समय सानिया की देशभक्ति पर सवाल उठे थे, लेकिन उन्होंने कभी भी किसी खेल में पाकिस्तान का समर्थन नहीं किया।