शहनाज गिल की जीवनी

शहनाज़ गिल का जन्म 27 जनवरी 1993 को चंडीगढ़ के एक सिख जाट परिवार में हुआ।

शहनाज ने अपनी स्कूली शिक्षा होशियारपुर के जेम्स कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल से और कॉलेज की पढ़ाई लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटीफगवाड़ा पंजाब से पूरी की। 

शहनाज ने अपने करियर की शुरुआत 2015 में "शिव दी किताब" से की।

इसके 2016 में "माझे दी जट्टी"और "पिंडन दिया कुड़ियां" में दिखाई दी। इसके अलावा इन्होने पंजाबी फिल्मों जैसे काला शाह काला,डाका में भी काम किया। 

शहनाज ने कई संगीत वीडियो में भी काम किया जैसे - भूला दूंगा , कह गई सॉरी, कुर्ता पायजामा, वादा है, शोना शोना।

शहनाज को 2019 में टाइम्स टॉप 20 मोस्ट डिजायरेबल वीमेन, 2020 में द टाइम्स मोस्ट डिज़ायरेबल वुमन और ET इंस्पायरिंग वूमेन अवार्ड्स में "प्रोमिसिंग फ्रेश फेस" के रूप में सम्मानित किया गया।

शहनाज गिल ने बिगबॉस 13 में हिस्सा बानी जहाँ इन्होंने अपने मजाकिया स्वभाव और पंजाबी रवैया से सबको अपनी और बेहद आकर्षक कर लिया। 

शहनाज अभी सिंगल हैं और वो अभी किसी को डेट भी नहीं कर रही अभी वो अपने करियर के लिए बहुत ज्यादा समर्पित हैं।

दुनियाकामूड की और भी ऐसी वेब स्टोरीज को देखने के लिए नीचे क्लिक करे