शनिदेव ऐसे देवता है जो अगर किसी पर खुश हो जाएं तो उसे रंक से राजा बना देते है और अगर किसी से नाराज हो जाएं तो कितना भी बड़ा राजा क्यों ना हो उसे रंक बना देते हैं।
शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए कई उपाय भी बताए जाते हैं। जिन्हें अगर किया जाए तो शनिदेव के बड़े से बड़े दोष को दूर किया जा सकता है।
शनिवार के दिन ना खरीदें जूते-चप्पल: अगर आप चाहते है कि शनिदेव की कृपा सदैव आप पर बनी रहे तो आप भूलकर भी शनिवार के दिन जूते-चप्पल न खरीदे।
शनिवार के दिन चमड़े की चीज ना करें खरीद : आपको शनिवार के दिन चमड़े की कोई भी चीज नहीं खरीदनी चाहिए और खासकर चमड़े के जूते खरीदने जा रहे हो तो भूलकर भी ये गलती ना करें।
टूटे या फटे जूते-चप्पल पहनने से बचें: यदि आप खुशहाली भरा जीवन जीना चाहते है तो आपको अपने सभी टूटे हुए जूते-चप्पल निकालकर फैक देने चाहिए,ऐसा करने से आप शनिदेव की क्रूर दृष्टि बच सकते है।
सुख-समृद्धि के लिए उपाय: आप पर यदि शनि का भार है तो आपको मंगलवार के दिन काले रंग की चप्पल या फिर जूते पहनकर हनुमान मंदिर में जाना चाहिए और उन्हें वहीं छोड़कर आना चाहिए,इससे शनिदेव का भार उतरता है।