साफ और बेदाग त्वचा के लिए लोग महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स से लेकर Treatment तक का सहारा लेते हैं .
आज हम आपके संतरे के छिलके के पाउडर और दही की मदद से तैयार होने वाला फेस मास्क लाये हैं .
Face मास्क बनाने के लिए 2 चम्मच संतरे के छिलके के पाउडर में 3-4 चम्मच दही डालें .
इन दोनों चीजों को अच्छी तरह से मिलाकर एक स्मूद पेस्ट बना लें और फेस मास्क बनकर तैयार हो चुका है .
संतरे में मौजूद सिट्रिक एसिड स्किन पोर्स को क्लीन करने, टेक्सचर को सुधारने और अत्यधिक तेल को कंट्रोल करने में मदद करता है.
वहीं दही स्किन को Hydrate हाइड्रेट रखती है .