Sloth : दुनिया का एकमात्र आलसी जानवर, जो पूरी जिंदगी गुजारता है पेड़ पर उल्टा लटक कर। 

इस दुनिया में अनेक प्रकार के जानवर मौजूद है जिनमें अनेक प्रकार की खासियत होती है और प्रकृति के नियमों का पालन करते हुए अपना जीवन गुजारते है।

इन्हीं जानवरों में एक जानवर ऐसा भी है जो कि अपना पूरा जीवन एक ही पेड़ पर उल्टा लटके हुए गुजार देता है,यह जानवर मध्य और दक्षिण अमेरिकी उष्णकटिबंधीय जंगलों में पाया जाता है।

जिसका नाम स्लोथ है , यह एक शाकाहारी जानवर होता है और यह पेड़ की पत्तियों को खाकर ही अपना गुजारा करता है।

स्लोथ में 2 प्रजातियां पायी जाती है। एक वो जिसकी 2 उंगली होती है और दूसरी वह जिसकी 3 उंगली होती है।

एक पत्ता खाकर निकालता है पूरा दिन: आलसी होने की वजह से स्लोथ का पाचन तंत्र भी बहुत ज्यादा सुस्त होता है,इसलिए स्लोथ केवल एक पत्ती खाकर ही अपना पूरा दिन गुजार लेता है।

15 से 20 घंटे की नींद: स्लोथ एक दिन में 15 से 20 घंटें की नींद लेता है,इसी वजह से उसकी मांसपेशियां भी तनकर स्थिर रहती है,यह तभी खुलती है जब स्लोथ जागने के बाद उन्हें ढीला करता है।

खासीयत: जब कभी स्लोथ पेड़ से गिर जाते है तो यह बड़ी आसानी से तैरकर पेड़ पर चढ़ जाते हैं,इसके अलावा स्लोथ अपनी गर्दन को 270 डिग्री तक घुमा सकते हैं

इस तरह की और दिलचस्प जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।