सूर्य देव को ज्योतिष शास्त्र में जगत महापिता कहा गया है . वह हर महीने विभिन्न राशियों में भ्रमण करते रहते हैं.
सूर्य देव करीब एक वर्ष में अपना यह चक्र पूरा कर लेते हैं.
15 मई को सूर्य देव अपने मंगल की राशि से बाहर निकलकर शुक्र के स्वामित्व वाली वृषभ राशि में गोचर करने जा रहे हैं .
इसे Surya Gochar कहते हैं . इससे कर्क, सिंह, कन्या, धनु और मकर, इन 5 राशियों का भाग्योदय होने जा रहा है .
इन राशियों के जातकों की किस्मत एक महीने तक सूर्य की तरह चमकेगी .
Surya Gochar के परिणाम स्वरुप इन राशियों के सभी काम बनेगे .