हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को खास मान्यता दी जाती है।
तुलसी के पौधे को घर में लगाने से मां लक्ष्मी का वास और सुख-समृद्धि आती है।
हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे की रोजाना पूजा करना बेहद ही शुभ माना जाता है।
रोजाना शाम तुलसी कोट में एक दीपक जलाने से आपकी कभी भी आर्थिक स्थिती खराब नहीं होती है।
एकादशी के दिन नमक के बिना आटा गूंथंकर और एक दिपक का बनाएं और उसे जलाएं।
इससे आपकी बंद किस्ममत क ताले खुल लग जाते है।