तारक मेहता का उल्टा चस्मा के कलाकारों ने कहा तक पढाई की है?

दिलीप जोशी जो की तारक मेहता में जेठालाल का किरदार बखूभी निभा रहे है और बबिता और जेठालाल की जगुलबंदी लोगो को शुरू से ही बहुत अच्छी लग रही है। दिलीप जोशी ने बीकॉम किया हुआ है। 

दिशा वकानी जो की तारक मेहता के उल्टा चस्मा से बहुत समय से गायब है उन्हें लोग काफी मिस कर रहे है। दया जेठालाल गड़ा जो की इंग्लिश नहीं बोल सकती थी असलियत में उन्होने ड्रामा में ग्रेजुएशन किया है।

Munmun  dutta  जो की बबिता जी का किरदार निभा रही है इनकी और जेठालाल की जुगलबंदी लोगो को खूब हँसा रही है। आपकी favourite munmun dutta ने इंग्लिश में मास्टर डिग्री की है।

अब बात करे सीरियल तारक मेहता के शो की जान अमित भट्ट जो की जेठालाल के पिता की भूमिका निभा रहे है, इनकी और टप्पू की जोड़ी दर्शको को खूब भाती है इन्होने B.Com की हुयी है 

शैलेन्द्र लोढ़ा जो की तारक मेहता का किरदार बखूबी निभा रहे है कुछ समय से गायब है इन्होने बीएससी एंड मार्केटिंग में पोस्टग्रेडुएशन किया हुआ है 

हमारे सबके चहीते गोगुलधाम के एकमेव सेक्रेटरी आत्मा राम तुक्का राम भिड़े एक मैकेनिकल इंजीनियर है।मंदार चंदवादकर पहले दुबई में काम करते है लेकिन उन्हें अभिनय में पहचान बनानी थी तो नौकरी छोड़ दी। 

तारक मेहता शो के पतरकार पोपटलाल जिनका किरदार श्याम पाठक बखूभी निभा रहे है , इन्होने intermediate ca की है। 

बबिता के husband krishnan iyer जिनकी भूमिका tanuj mahashabde बड़े अच्छे से निभा रहे है इन्होने Diploma in Marine Electrical Engineering and  Sound recording and Reproduction में डिग्री की है। 

ऐसे ही और दिलचस्ब खबरे जाने के लिए यहाँ पढ़े