WhatsApp का कमाल का फीचर : अब एक से ज्यादा फोन में चला पाएंगे ऐप

वॉट्सएप ने अपने लेटेस्ट अपडेट में एंड्रॉइड फ़ोन्स पर सभी बीटा परीक्षकों के लिए 'कम्पेनियन मोड' फीचर शुरू कर दिया है।

व्हाट्सप्प का ये फीचर, मल्टी-डिवाइस सपोर्ट का एक विस्तार है।

यह फीचर यूजर्स के अपने मौजूदा वॉट्सएप अकाउंट को दूसरे मोबाइल फोन से लिंक करने की अनुमति देगा।

कंपेनियन मोड पहले केवल बीटा टेस्टर्स के कुछ चुनिंदा ग्रुपस के लिए ही उपलब्ध था।

अब यूजर्स अपने मौजूदा वॉट्सएप अकाउंट को एक सेकेंडरी मोबाइल फोन से लिंक कर पाएंगे।

व मुख्य फोन पर एक्टिव इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता के बिना दूसरे डिवाइस पर भी चैट कर पाएंगे।

इस तरह की और दिलचस्प जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।