Yes Bank Share :अपने भरी नुकसान की वजह से चर्चा में है ।
पिछले कुछ सालो में बैंक के शेयर में 94 % की भरी गिरावट आयी।
वित्त वर्ष के तीसरे तिमाही के कर्जे के लिए प्रावधान का असर उसके लाभ पर पड़ा।
Yes Bank के शेयर 349से घटकर 19 पर आ गए है।
यदि अब कोई निवेशक बैंक में 1 लाख लगता है तो उसका निवेश 5000 रह जाएगा।
इस साल YTD में इस शेयर पर 8.78% की गिरावट आयी है
बैंक की मुख्य शुद्ध ब्याज आय 11.7% बढ़कर 1971 करोड़ हो गयी है।
यहाँ पढ़े