जानिए कि किस तरह के पोस्टर और शोपीस को लगाने से आती है घर में कंगाली।
हम अपने घर को सुन्दर और आकर्षक बनाने के लिए पोस्टर, स्टेच्यु, पेंटिंग्स और सुंदर शोपीस का उपयोग करते है।
परन्तु वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में मौजूद हर एक वस्तु का सकारात्मक एवं नकारात्मक प्रभाव हमारे जीवन पर पड़ता है।
भले ही ये शोपीस लगाने से आपके घर की सुंदरता बढ़ाती हो, परंतु कई तरह के शोपीस आप की बर्बादी का कारण भी बनता है।
ताज महल का शोपीस : वास्तु के अनुसार घर में ताजमहल का शोपीस नहीं रखना चाहिए क्योकि ताजमहल एक मकबरा है और इसे घर में रखने से नकारात्मक ऊर्जा आती है।
पक्षियों की शोपीस : हमें कभी भी घर में हिंसक पक्षी जैसे कौवा, गिद्ध, उल्लू और कौवा की तस्वीर या फिर इनके शोपीस नहीं लगाने चाहिए।
मान्यता है पक्षियों की शोपीस को घर में रखने से परिवार के सदस्यों में हिंसक प्रवृत्ति जागृत हो जाती है और सभी के बीच मनमुटाव रहने लग जाता है।
डूबती हुई चीजों का शोपीस : कभी भी डूबती हुई चीजें जैसे पानी में डूबती हुई नाव या फिर ढलता हुआ सूरज नहीं लगाना चाहिए। ऐसा करने से पति-पत्नी के बीच के रिश्ते में भी खटास आ जाती है।
इस तरह की और दिलचस्प जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।