अक्सर हम अपने घर को सुंदर और आकर्षक बनाने के लिए तरह-तरह के पोस्टर, स्टेच्यु, पेंटिंग्स और सुंदर शोपीस लाकर लगाते हैं। परंतु आपको बता दें कि वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में मौजूद हर एक वस्तु का सकारात्मक एवं नकारात्मक प्रभाव हमारे जीवन पर पड़ता है। यदि घर में मौजूद हर एक वस्तु वास्तु शास्त्र के अनुसार हो तो घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचालन होता है और खुशहाली एवं तरक्की के नए-नए रास्ते खुलने लगते हैं।वहीं इसके अलावा यदि घर में मौजूद कोई भी वस्तु वास्तु शास्त्र के अनुसार नहीं होती तो वहां नकारात्मक उर्जा का संचालन होता है और घर के सभी सदस्यों को कई प्रकार की मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
वास्तु शास्त्र के अनुसार, यदि हम कोई नया शोपीस अपने घर में लेकर आते हैं और उसे गलत दिशा या फिर उसके सही स्थान पर नहीं रखते तो, इससे घर में वास्तु दोष पैदा होने लगता है और जीवन में नई नई परेशानियां जन्म लेने लगती है। भले ही ये शोपीस लगाने से आपके घर की सुंदरता बढ़ाती हो, परंतु ये ही आप की बर्बादी का कारण भी बनता है। आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से वास्तु के अनुसार किन किन शोपीसों को घर में रखने से वास्तु दोष पैदा होता है इसकी जानकारी देंगे।
1. ताज महल का शोपीस
वास्तु शास्त्र के अनुसार, हमें घर में ताजमहल का शोपीस नहीं रखना चाहिए। आपको बता दें ताजमहल एक मकबरा है और इसे घर में रखने से नकारात्मक ऊर्जा आती है। हिंदू धर्म में समाधि या फिर कब्र को घर में रखना अशुभ माना जाता है।
2. पक्षियों की शोपीस
वास्तु शास्त्र के अनुसार, हमें कभी भी घर में हिंसक पक्षी जैसे कौवा, गिद्ध, उल्लू और कौवा की तस्वीर या फिर इनके शोपीस नहीं लगाने चाहिए। मान्यता है कि इन को घर में रखने से परिवार के सदस्यों में हिंसक प्रवृत्ति जागृत हो जाती है और सभी के बीच में आपसी मनमुटाव रहने लग जाता है वह छोटी-छोटी बात पर झगड़े हो जाते हैं।
3. जंगली जानवरों का शोपीस
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, हमें कभी भी घर के अंदर जंगली और हिंसक जानवरों की तस्वीर या फिर उनके शोपीस नहीं लगाने चाहिए। क्योंकि इस प्रकार के शोपीस लगाने से नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है और घर से खुशहाली जाने लगती है। इसके साथ- साथ परिवार के लोगों की तरक्की के सभी रास्ते भी धीरे-धीरे बंद हो जाते है।
4. डूबती हुई चीजों का शोपीस
वास्तु शास्त्र के अनुसार, हमें हमारे घर में सजावट के लिए कभी भी डूबती हुई चीजें जैसे पानी में डूबती हुई नाव या फिर ढलता हुआ सूरज नहीं लगाना चाहिए। मान्यता है कि इस प्रकार के शोपीस घर में लगाने से माहौल खराब होता है और पति-पत्नी के बीच के रिश्ते में भी खटास आ जाती है। इसके अलावा माना यह भी जाता है कि इनसे घर की खुशहाली और तरक्की में भी बाधा आने लगती है।