सर्दी के मौसम की शरुआत होते ही हमारे शरीर में भी कई तरह के बदलाव देखने को मिलते है। सर्दी के मौसम में ठंडी हवाएं चलनें की वजह से हाथ पैरों पर सूखापन आ शुरू हो जायेगा।
अक्सर कई महिलाएं काफी समय तक पानी में काम करती है और पैरों की देखरेख ना होनें की वजह से उनकी एड़िया कटी-फटी रहनें लगती है, यहाँ तक की इनकी कोमलता क्रीम से भी वापिस नहीं आ पाती।
इस समस्या को दूर करने के लिए कुछ घरेलू उपाए भी अपनाये जा सकते है जो इस प्रकार है।
शहद का उपाय: शहद को एक नेचुरल एंटीसेप्टिक माना जाता है इससे एड़ियों को भरने में मदद मिलती है और इससे स्किन का रूखापन दूर हो जाता है।
इसके लिए आपको एक कैप शहद को गर्म पानी में डालकर उसमें पैरों को डुबोकर रखे इससे कुछ ही महीनो में आपकी समस्या दूर हो जाएगी।
नारियल के तेल का उपाय: नारियल के तेल को यदि आप रोजना दिन में 2 से 3 बार अपनी एड़ियो पर लगाते है तो इससे आपकी स्किन का रूखापन खत्म होता है।
एलोवेरा जैल का उपाय: आप एक कटोरी में 2 चम्मच एलोवेरा जैल और एक चम्मच ग्लिसरिन को मिला लें, अब इस मिश्रण को अपनी एड़ियों पर रोजाना लगाए, इस जैल में मौजूद हाइड्रेटिंग गुण फटी एड़ियों को कोमल बनाते हैं।