Creatine treatment करे इन घरेलू उपाए द्वारा।

सभी चाहते हैं कि उनके बाल सिल्की, स्मूद और फ्रिज फ्री हों।

बालों में पाए जाने वाले प्रोटीन को केराटिन कहा जाता है।

चावल के द्वारा केराटिन को रिस्टोर किया जा सकता है।

इसके लिए आपको दो चम्मच चावल,दो चम्मच अलसी के बीज और एक चम्मच एलोवेरा जेल की जरूरत होगी।

चावल और अलसी को एक गिलास पानी में डालकर उबालें और इसे ठंडा होने पर एलोवेरा जेल मिलाये। 

ठंडा होने पर इसे बालों पर लगाए आधे घंटे बाद बालों को धो ले।

बालों की ग्रोथ के लिए सप्ताह में कितनी बार धोये बाल