समय देखने के लिए घड़ी की जरूरत तो लगभग सभी को होती है, व्यक्ति घर से अमीर हो या गरीब घड़ी सभी को चाहिए होती है।
बहुत से लोग सही दिशा की जानकारी के बिना ही घड़ी को दीवार पर लगा देते हैं लेकिन इससे हमारे जीवन पर कई नकारात्मक प्रभाव पड़ते है।
वास्तु के अनुसार हमें घड़ी को घर या ऑफिस की पूर्व, पश्चिम या उत्तर दिशा की दीवार पर ही लगाना चाहिए ऐसा करना आपके लिए शुभ होता है।
ये दिशाएं आपके घर में सकारात्मैक ऊर्जा का वास करती है और इन दिशाओं में यदि आप घड़ी लगाते है तो इससे आपका समय भी अच्छाे रहता है। साथ ही सभी काम भी बिना किसी रूकावट के पूरे होते है।
इस दिशा में ना लगाएं घड़ी: यदि हम गलत दिशा में दीवार घड़ी लगाते है तो इसके नकारात्मक परिणाम होते है, वास्तु शास्त्र की मानें तो हमें घर या ऑफिस में दक्षिण दीवार पर घड़ी नहीं लगानी चाहिए।
दक्षिण दिशा यम की दिशा मानी जाती है, इसीलिए इस दिशा में घड़ी लगना अशुभ होता है। यदि आप दक्षिण दिशा में घड़ी लगाते है तो इससे आपके व्यापार में रुकावट आने लगती है।