Gher main pochan लगाते वक्त ना करें ये गलतियां।

घर में सफाई के लिए अक्सर हम सभी पोंछे का इस्तेमाल करते है, परंतु कई बार पोंछा लगाते हुए हम कुछ गलतियां कर बैठते है जिसकी वजह से हमें बाद में पछताना पड़ता है।

वास्तु के अनुसार पोंछा लगाने के नियम

वास्तु के मुताबिक, जब आप घर में पोछा लगाते है तो उसकी शुरूआत हमेशा ही उत्तर दिशा से करें। क्योंकि उत्तर दिशा सनातन धर्म में बेहद शुभ मानी जाती है।

नमक मिलाएं पोंछा के पानी:  हफ्ते में 2 से 3 बार घर में पोंछा लगाते वक्त उस पानी में थोड़ा सा नमक जरूर मिलाना चाहिए, ऐसा करने से घर में पहले से मौजूद नकारात्मक ऊर्जा का अंत और सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है। 

इस दिन ना लगाएं घर में पोंछा: वास्तु के मुताबिक, गुरुवार के दिन घर में पौछां नहीं लगाना चाहिए। माना जाता हैं कि गुरुवार गुरु बृहस्पति का दिन होता है जिन्हें हम कल्याण का देवता भी कहते है।

टूटी बाल्टी का न करें उपयोग: पोंछा लगाने के लिए आपको टूटी-फूटी या फिर पुरानी बाल्टियों का उपयोग नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से घर में  दरिद्रता आती है।

इस तरह की और दिलचस्प जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।