घर में पोछां लगाते वक्त भूले से भी ना करें ये गलतियां, वरना हो सकते है कंगाल!

Must read

नई दिल्ली: वास्तु शास्त्र का हमारे जीवन में बेहद महत्व होता है, घर में मौजूद हर एक वस्तु के लिए वास्तु शास्त्र में स्थान और दिशा बताई गई है। वास्तु के अनुसार, यदि सभी वस्तुएं अपने सही स्थान पर होती है तो इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और सभी बिगड़ते काम बनने लगते है। लकिन यदि कोई वस्तु अपने ठीक स्थन पर नहीं होती हैं या फिर आप जाने अंजाने में कोई गलती कर देते है तो इससे घर में नकारात्मकता आने लगती है और कभी कभी इन गलतियों के चलते धन की देवी मां लक्ष्मी भी नाराज हो जाती है। घर में साफ सफाई के लिए अक्सर हम सभी पोंछे का तो इस्तेमाल करते ही है। परंतु हम कई बार पोंछा लगाते हुए कुछ गलतियां कर बैठते है जिसकी वजह से हमें बाद में पछताना पड़ता है। आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से वास्तु शास्त्र में पोछां लगाते वक्त अक्सर की जानें वाली गलतियों की जानकारी देने जा रहे है।

वास्तु के अनुसार पोंछा लगाने के नियम

pochha lagana

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, जब आप घर में पोछा लगाते है तो उसकी शुरूआत हमेशा ही उत्तर दिशा से करें। क्योंकि उत्तर दिशा सनातन धर्म में बेहद शुभ मानी जाती है। मान्यता ये भी हैं कि इस दिशा से घर में पोंछा लगाने की शुरुआत करते है तो खुशहाली और समृद्धि बनी रहती है।

ये भी पढ़े  मोहिनी का ये एक पौधा किसी की भी कर सकता है…

नमक मिलाएं पोंछा के पानी

वास्तु शास्त्र के अनुसार, लगभग हफ्ते में 2 से 3 बार घर में पोंछा लगाते वक्त उस पानी में थोड़ा सा नमक जरूर मिलाना चाहिए। माना जाता है कि ऐसा करने से घर में पहले से मौजूद नकारात्मक ऊर्जा का अंत होता है और सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है। इसके अलावा रविवार, मंगलवार और गुरुवार के दिन इस उपाय को ना करें।

इस दिन ना लगाएं घर में पोंछा

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, हमें घर में कभी भूलकर भी गुरुवार के दिन घर में पौछां नहीं लगाना चाहिए। माना जाता हैं कि गुरुवार गुरु बृहस्पति का दिन होता है जिन्हें हम कल्याण का देवता भी कहते है। आप चाहें तो इस दिन अपने घर में झाडू से सफाई कर सकते है।

टूटी बाल्टी का न करें उपयोग

वास्तु के मुताबिक, पोंछा लगाने के लिए आपको टूटी-फूटी या फिर पुरानी बाल्टियों का उपयोग नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से घर में  दरिद्रता आती है। ज्ञात रहें आप जब भी घर में पोछां लगाएं तो साफ बाल्टी का ही इस्तेमाल करें।

ये भी पढ़े  घर से दरिद्रता और बुरी शक्तियों को दूर करती है एरोवाना मछली, जानें इसे रखने से होने वाले लाभ और इसके लिए सही दिशा!

More articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest article