Jahareele phoolon जोकि जान के लिए बन सकते है खतरा 

फूलों की सुगंधित प्रकृति हमें ताजगी का एहसास कराती है। 

 लेकिन हम अक्सर फूलों की कुछ विषाक्तता को नजरअंदाज कर देते हैं।

कुछ ऐसे भी फूल है जो जेहरीले है होते है जोकि इस प्रकार है।

नेरियम ओलियंडर: यह दुनिया के सबसे जहरीले फूलों में से एक है।

कुचला: यह खूबसूरत फूल हृदय की मांसपेशियों या पूरे श्वसन तंत्र को लकवा मारने के लिए काफी जहरीले हो सकते हैं। 

ड्रैकुनकुलस वल्गारिस: इस जहरीले फूल को छूने से भी त्वचा में जलन या एलर्जी हो सकती है।

Champa ka phool है कई बीमारियों में उपयोगी