नई दिल्ली : यदि आपको भी iQOO के नए स्मार्टफोन की काफी लम्बे समय से इंतजार था, तो आपका ये इंतजार बहुत जल्द खत्म होने वाला है। iQOO Neo 7 बहुत जल्द भारत में लॉन्च होने वाला है। जानकारी के मुताबिक इस फोन को भारत में 16 फरवरी को आधिकारिक रूप से लॉन्च कर दिया जाएगा। इसे भारत में iQOO और Amazon की वेबसाइट्स पर उपलब्ध कराया जाएगा। इस आर्टिकल में आज हम आपको iQOO Neo 7 के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत के बारे में बताने जा रहे है।
भारत में इस फोन को पहले डाइमेंसिटी 8200 बेस्ड स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन की सभी जानकारी फोन के लैंडिंग पेज पर सांझा की है। iQOO Neo 7 स्मार्टफोन में आपको LPDDR5 RAM और UFS 3.1 स्टोरेज देखने को मिलता है। इस फोन में एक्सटेंडेड रैम 3.0 टेक्नोलॉजी के साथ 8GB तक वर्चुअल रैम की सुविधा दी गई है। कंपनी का दावा है कि यह स्मार्टफोन 12 GB RAM + 256 GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ लॉन्च किया जाएगा है। आपको बता दें यह फोम Neo 7 टॉप वेरिएंट में आपको देखने को मिल सकता है।
हालाकि इससे पहले भारत में पिछले साल यानि 2022 में iQOO Neo 6 को पेश किया गया था। बता दें कंपनी के इस फोन में दो ऑप्शन देखने को मिलने वाले है जिसमें 8GB RAM + 128GB और 12GB RAM + 256GB है। वहीं दावा किया जा रहा है कि कंपनी अपने इस Neo 7 फोन को भी इसी रैम और स्टोरेज के साथ लॉन्च कर सकती है।
iQOO Neo 7 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स को लेकर कंपनी ने पहले ही कंफर्म कर दिया कि इस फोन में 6.78 inch की AMOLED E5 Display मिलेता है और इस फोन में Full HD+ रेजोल्यूशन मिलता है। iQOO Neo 7 फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट और अंडर-डिस्प्ले Fingerprint सेंसर देखने को मिलता है। इस फोन में 3D कूलिंग सिस्टम देखने को मिलने वाला है और इसको 120W फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च किया जाएगा।